टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से बहुत जरूरी है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है। टीम में कुछ खिलाड़ियों को वापसी हो सकती है और साथ ही कुछ खिलाड़ियों का ये से पत्ता कट सकता है।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान!
इस सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा के पास ही रह सकती है। जबकि कुछ सीनियर प्लेयर जैसे कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया जा सकता है।
भारतीय टीम सेटल लग रही है लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज की जगह किसको मौका मिलेगा ये देखने वाली बात है। राहुल की खराब फॉर्म और ऋषभ पंत की टीम में वापसी के बाद अब ये देखना होगा कि टीम में पहले किसको मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में दोनों को मौका मिला था लेकिन दोनों में से कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था।
जडेजा भी कर सकते हैं वापसी
रविन्द्र जडेजा की भी टीम में वापसी हो सकती है। जडेजा को श्रीलंका सीरीज में होम सीजन और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए ही आराम दिया गया था लेकिन इस सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है। श्रेयस अय्यर की भी टीम में जगह पर अभी सवाल है क्योंकि श्रीलंका के साथ उनकी सीरीज खराब गई थी और वर्ल्ड कप फाइनल में भी वो कुछ नहीं कर पाए थे।
मोहम्मद शमी भी इस सीरीज से वापसी कर सकते है, आपको बता दें, कि शमी पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से टीम से चोट की वजह से बाहर चल रहे है। हालांकि अब जल्द ही उनके फिट होने की खबरें आ रही है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए संभावित टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह