Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए बड़ी चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का खराब फॉर्म है। ये दोनों लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं और यही सिलसिला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी देखने को मिल रहा है। दूसरे टी20 में जहां गिल अपना खाता नहीं खोल पाए, वहीं सूर्या ने 5 रन बनाए।
खराब प्रदर्शन के कारण सूर्या और गिल पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन टीम इंडिया (Team India) के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने दोनों का बचाव किया है और कहा कि इन पर भरोसा बनाए रखें।
Team India के असिस्टेंट कोच ने गिल और सूर्या का किया समर्थन

न्यू चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद, टीम इंडिया (Team India) के सहायक कोच रयान टेन डोशेट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और शुभमन गिल व सूर्यकुमार यादव को लेकर बात की।
रयान टेन डोशेट ने सबसे पहले उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर बात की और कहा कि वो मौजूदा सीरीज में गिल के डिसमिसाल को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहते। उन्होंने कहा,
“शुभमन, ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दौर में मुझे मानसिकता में बदलाव के कुछ अच्छे संकेत दिखे। इस सीरीज में इन दो बार आउट होने को मैं ज्यादा तवज्जो नहीं दूंगा। पहले मैच में हमने खिलाड़ियों को पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करने को कहा था, और कटक की पिच अच्छी नहीं थी, इसलिए मैं उसे उस एक बार के लिए माफ कर देता हूं। आज मुझे लगता है कि उसे एक अच्छी गेंद मिली, ऐसा तब हो सकता है जब आपकी फॉर्म खराब हो। लेकिन हम गिल की प्रतिभा को भी जानते हैं। उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखिए, उन्होंने 700-800 रन बनाए हैं। हमें उनकी प्रतिभा पर भरोसा है और हमें विश्वास है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
टीम इंडिया (Team India) के सहायक कोच ने आगे कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर अपने विचार रखे और कहा,
“सूर्यकुमार यादव के साथ भी ऐसा ही है। वह भी खुद को साबित कर चुके हैं। जैसा कि आपने नेतृत्व की भूमिकाओं के बारे में बताया, हम अपनी योजना और टीम के गठन के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सही समय पर वे दोनों हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
एशिया कप के बाद से जारी है टी20 में शुभमन गिल का फ्लॉप शो
शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में बड़ी उम्मीदों के साथ एशिया कप 2025 से लाया गया था। उनके कारण अच्छे फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को ओपनिंग से हटा दिया गया। हालांकि, यह दांव फ्लॉप साबित हुआ क्योंकि गिल अभी तक फिसड्डी ही साबित हुए हैं और वह लगातार जूझ रहे हैं। गिल ने भारत के लिए टी20 में अपनी पिछली 14 पारियों में 23.90 की औसत से 263 रन ही बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 142.93 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंकड़े भी चिंताजनक
भारत (Team India) के लिए उपकप्तान शुभमन गिल से ज्यादा कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता बनी हुई है। एक समय अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार को अब काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने पिछले एक साल में खेली 17 पारियों में 14.35 की बेहद खराब औसत से 201 रन ही बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 126.41 का ही रहा है। गिल की तरह ही सूर्यकुमार भी एक भी अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हुए हैं।
FAQs
शुभमन गिल ने न्यू चंडीगढ़ में खेले गए टी20 मुकाबले में कितने रन बनाए?
सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पिछले एक साल में कितने रन आए हैं?
यह भी पढ़ें: कब, कहाँ और कैसे बुक करें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के टिकट, मात्र 100 रूपये से है शुरू