Team India
Team India

Team India: मौजूदा समय में जिस हिसाब से क्रिकेट खेला जा रहा है उसको देखने के बाद तो यही लग रहा है कि, अब क्रिकेट में कुछ भी संभव नहीं है। जब भी क्रिकेट के किसी मैच का आयोजन किया जाता है तो समर्थन को लगता है आज कोई ना कोई विश्व रिकॉर्ड तो जरूर ही टूट जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के द्वारा कुछ नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए जाएंगे।

इन दिनों एक ऐसे ही कीर्तिमान की चर्चा हो रही है और यह कीर्तिमान और किसी ने नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज ने अपने नाम किया था। बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया (Team India) के इस बल्लेबाज ने महज तीन गेंद का सामना करते हुए 24 रन ठोक दिए थे।

Advertisment
Advertisment

Team India के धाकड़ बल्लेबाज ने बनाए 24 रन

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर को सबसे सशक्त बल्लेबाज माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, सचिन तेंदुलकर अनावश्यक शॉट्स नहीं खेलते थे और वह पारी को आगे लेकर जाते थे। इसी वजह से क्रिकेट के कुछ तथाकथित दिग्गज और क्रिटिक्स उनके स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर उन्हें ट्रोल भी करते थे। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर ने एक मर्तबा महज तीन गेंद में 24 रन बना दिए थे और इस दौरान गेंदबाज ने ना ही कोई गेंद वाइड फेंकी और ना ही कोई गेंद नो बॉल थी।

Team India और न्यूजीलैंड के दरमियान खेला गया था मैच

दरअसल बात यह है कि साल 2002 में आईसीसी ने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया। साल 2002 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक मैच खेलने के लिए आमने-सामने उतरी और इस मैच को आईसीसी ने 10-10 ओवरों की चार पारियों में बांट दिया। टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान खेले गए इस वनडे मैच को आईसीसी के द्वारा क्रिकेट मैक्स इंटरनेशनल का नाम दिया गया। इस मैच में साइड स्क्रीन के सामने के एरिया को मैक्स जोन घोषित कर दिया गया और जो भी बल्लेबाज इस मैक्स जोन में शॉट खेलते उसे दोगुने रन मिलते।

कुछ इस प्रकार सचिन तेंदुलकर ने बनाए 24 रन

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने शुरुआती 3 गेंद में ही मैक्स जोन की मदद से 24 रन बना दिए। पहली गेंद को सचिन तेंदुलकर ने स्टेट ड्राइव की मदद से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया तो वहीं दूसरी गेंद पर इन्होंने एक शानदार छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर तेंदुलकर दो रन बनाने में सफल रहे। चूंकि ये तीनों ही शॉट मैक्स जोन के दायरे में थे, इसी वजह से इन शॉट्स के माध्यम से मिलने वाले रनों को बढ़ा दिया गया और इस प्रकार सचिन तेंदुलकर 24 रन बनाने में सफल हुए।

इसे भी पढ़ें – गिल-जायसवाल-पृथ्वी-ऋतुराज-अभिषेक सभी युवा ओपनर्स का करियर खत्म करने आया ये तूफानी बल्लेबाज, हर दूसरी गेंद पर लगाता सिक्स 

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...