Team India: टीम इंडिया (Team India) को जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. घरेलू सीरीज के रूप में इस सीजन टीम इंडिया को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने है. वहीं साल 2025 के घरेलू सीजन की बात करें तो उस सीजन में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अफ्रीका का सामना करना है. अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को नवंबर – दिसंबर 2025 के महीने में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टीम स्क्वॉड में मौजूद 3-3 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका दे सकती है.
इंडियन क्रिकेट के बेन स्टोक्स जल्द खेलेंगे तीनो फॉर्मेट
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए केवल 2 ही फॉर्मेट में खेलते है. टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार अपना कोई मुकाबला साल 2018 में खेला था.
ऐसे में मीडिया में बीते दिनों से यह रिपोर्ट्स आ रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हार्दिक पांड्या को तीनो फॉर्मेट में खिलाने के पक्ष में है. ऐसे में साल 2025 में होने वाले अफ्रीका सीरीज से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते है.
MI, CSK और RCB के 3-3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग- अलग 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. सेलेक्शन कमेटी में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका सीरीज के तीनों हो फॉर्मेट में मुंबई इंडियंस (MI) , चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 3-3 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शम्स मुलानी, रजत पाटीदार, अनुज रावत, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, मनोज भांगड़े, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और खलील अहमद
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रजत पाटीदार, शिवम दुबे , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज