टीम इंडिया (Team India) इस समयब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस टेस्ट सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ‘WTC 2025’ के पॉइंट्स टेबल में बढ़त लेने की कोशिश करेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां सामने आई हैं और इस जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा 2 खिलाड़ियों को फ़ेयरवेल देने के बारे में विचार कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है फ़ेयरवेल

बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े बदलाव दिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में 2 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो फ़ेयरवेल के हकदार हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कई महीनों से यह मांग की जा रही थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ईशान्त शर्मा और उमेश यादव को फ़ेयरवेल देनी चाहिए।
लंबे समय से नहीं मिला Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में ईशान्त शर्मा और उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है। ईशान्त शर्मा ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं अगर उमेश यादव की बात करें तो इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी मर्तबा साल 2023 में ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इसके बाद से ही ये बाहर चल रहे हैं।
इस प्रकार का है दोनों का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 105 मैचों की 32.40 की औसत से 311 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उमेश यादव की बात करें तो इन्होंने 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा भी समर्थकों के द्वारा यह मांग की जा रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी फ़ेयरवेल दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – बड़ा ही सेल्फिश निकला CSK फ्रेंचाइजी का कप्तान, शतक बनाने के लिए 46 गेंदें की बर्बाद, फिर 4 विकेट से टीम को मिली शर्मनाक हार