Asia Cup 2025: अभी 19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी की जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान टीम को सौंपी गई है जिस कारण सभी की निगाहें पाकिस्तान पर ही टिकी है। लेकिन इसके बाद अगला आईसीसी टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भारत में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को सौंपी गई है।
इससे पहले भारत साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया था। इसी बीच आज हम अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बताएंगे कि किस खिलाड़ी को इस एशिया कप (Asia Cup 2025) अगुवाई सौंपी जा सकती है।
सूर्याकुमार यादव सौंपी जा सकती है Asia Cup का जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद अक्टूबर 2025 में एशिया कप का आयोजन होना है जिसकी मेजबानी भारतीय टीम को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की कमान टी20 के वर्तमान कप्तान सूर्याकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। बता दें सूर्या मौजूदा समय में टी20 टीम के कप्तान है।
सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का विजयी रथ रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वह एक के बाद एक अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिला रहे हैं। जिसे देखते हुए मैनेजमेंट सूर्या को ही इस टूर्नामेंट का कप्तान बने रहने देगी। बता दें सूर्या की कप्तानी में टीम ने 22 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 17 मुकाबलों में जीत मिली है।
अक्षर पटेल बन सकते हैं उपकप्तान
आगामी एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। दरअसल अक्षर वर्तमान में भी टीम के उपकप्तान हैं। साथ ही वह काफी शानदार प्रदर्शन में नजर आ रहे हैं। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार नजर आए थे। अक्षर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के किफायती साबित हो सकते हैं।
8 साल बाद जीत की रहेगी कोशिश
बता दें इस साल एशिया कप का 17वां संस्करण आयोजित किया जाएगा, जोकि टी20 प्रारुप में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2016 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। एक बार फिर से भारत की यही कोशिश रहेगी। भारत टूर्नामेंट की ट्रॉफी एक बार से घर में रखने की कोशिश करेगी। बताते चलें की भारत ने पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद केएल राहुल कर सकते संन्यास का ऐलान! पूरी तरह छोड़ सकते ये फॉर्मेट