Team India: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच बीते साल टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज होने जा रही है।
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे।
11 जनवरी से होगी सीरीज की शुरुआत

मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच रविवार 11 जनवरी, बीसीए स्टेडियम, वडोदरा, दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी, बुधवार निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट और अंतिम वनडे मैच 18 जनवरी रविवार, होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा।
ये दो खिलाड़ी करेंगे कप्तानी
भारतीय वनडे टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ ही दिन पहले गिल को कप्तान जबकि अय्यर को उनके डिप्टी का पदभार सौंपा था। ऐसे में 2027 वर्ल्ड कप तक होने वाली तमाम सीरीजों में यही दोनों खिलाड़ी हमें कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। इस बीच न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी यही कप्तानी करते दिखाई देंगे और उम्मीद है कि इंडिया (Team India) को जीत भी दिलाएंगे।
ज्ञात हो कि बतौर वनडे कप्तान दोनों खिलाड़ियों की पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज होने वाली है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Odi Series) क्रिकेट टीम के बीच 19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच लास्ट वनडे मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था। इस दौरान भारत (Team India) ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भी था। लास्ट 6 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम विजय रही है और ओवरऑल अब तक दोनों टीमों के बीच 120 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से भारत में 62 और न्यूजीलैंड ने 50 जीते हैं। बेनतीजा मैचों की बात करें तो उनका नंबर है 7 और टाई मैच है एक।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 11 जनवरी, रविवार बीसीए स्टेडियम, वडोदरा
- दूसरा वनडे: 14 जनवरी, बुधवार, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
- तीसरा वनडे: 18 जनवरी, रविवार, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर