चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया को अब गला मुकाबला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. बता दें ये मुकाबला 20 जून से शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले के लिए BCCI ने लगभग कप्तान के नाम पर मुहर लग गई है.
BCCI ने इस दौरे के लिए टीम की कमान एक अनुभवी खिलाड़ी की हाथों में सौंपने की सोची है. दरअसल जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाने
पर बोर्ड सोच रही है उसके पास एक लंबा कप्तानी का अनुभव है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाएगी ये जिम्मेदारी.
रोहित के हाथों में होगी कमान

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान एक ऐसे अनुभवी खिलाड़ी के हाथों में दी गई है जिसके पास कप्तानी का एक लंबा अनुभव है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर भी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही सौंपी जा सकती है. इंग्लैंड दौरे पर रोहित की टीम को लीड कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें की कप्तानी सौंपी जाएगी. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम बिना कोई मुकाबला हारे फाइनल में पहुंची है.
रोहित के आंकड़ों में है दम
वहीं अगर हम रोहित शर्मा के आंकड़ों को देखे तो बतौर कप्तान उनका आंकड़ा काफी शानदार है. रोहित ने बतौर कप्तान 141 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनकी अगुवाई में 102 मुकाबले जीते हैं, वहीं 33 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दो मुकाबले टाई रहे थे. और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे. इसके साथ ही 2 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था.
बतौर कप्तान उनका विन प्रतिशत 72.34 का है. वहीं अगर टेस्ट की बात करे तो रोहित ने 24 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है. जिसमें 12 में जीत और 9 में हार मिली है. तीन मुकाबले ड्रॉ रहे. टेस्ट में विन प्रतिशत 50.00 का था है. हालांकि अभी तक इस दौरे को रोहित को कप्तानी सौंपी जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में चैंपियंस ट्रॉफी वाले सिर्फ 8 खिलाड़ी शामिल