Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिस वजह से वह इसके फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। लेकिन अब भारतीय टीम 2025-27 WTC की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है, क्योंकि अगले 2 सालों के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि वह खिलाड़ी कौन है, जो भारत का लीड करते दिखाई देने वाला है।
Team India के कप्तान का नाम आया सामने
आपको बता दें कि फिलहाल रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और वह अगले दो साल तक भी टीम इंडिया की अगुआई करते नजर आ सकते हैं। जी हां, रोहित ही भारतीय टेस्ट टीम के अगले दो सालों के लिए कप्तान हो सकते हैं।
इस वजह से कर सकते हैं कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई रोहित शर्मा के कप्तानी से काफी ज्यादा खुश है। रोहित शर्मा ने लास्ट कुछ ही समय में टीम इंडिया (Team India) को दो आईसीसी ट्रॉफी जीता दी है। इस वजह से बीसीसीआई को उम्मीद है कि रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी ट्रॉफी जीता सकते हैं।
हालांकि अभी जब तक इसकी पुष्टि नहीं कर दी जाती कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं। चूंकि हिटमैन ने संन्यास का ऐलान भी नहीं किया है और हो सकता है कि उन्होंने बोर्ड के कहने पर ऐसा फैसला लिया हो।
मालूम हो कि इंडियन टीम को WTC 2025-27 के साइकिल में अपना पहला मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जो कि जून के महीने में खेला जाएगा।
जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
इंडियन टेस्ट टीम को आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां वह इंग्लैंड टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। वहीं लास्ट मैच 31 जुलाई से होने वाला है। तो देखना होगा कि इस सीरीज में कौन खिलाड़ी कप्तानी करते दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: RCB को मिल गया मुंबई इंडियंस का हीरा, बिखेरेगा ऐसी चमक पहली बार कोहली की टीम बन जायेगी चैंपियन