ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup): टीम इंडिया (Team India) इस समय ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है। जिसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, किसी भी टीम को ट्रांजिशन आसानी से करने में कप्तान और लीडरशिप ग्रुप का बहुत अहम रोल रहता है। भारतीय टीम में भी कप्तान और उपकप्तान की भूमिका महत्वपूर्ण है।
भारतीय टीम को अगला ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) 2027 में अफ्रीका कॉन्टिनेंट में खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया के उपकप्तान का ऐलान किया जा चुका है। ये खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का उपकप्तान बना रह सकता है।
गिल बने रह सकते हैं ODI World Cup तक उपकप्तान
आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है। गिल इस समय व्हाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है।
सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है जिसके लिए उन्हें अभी से ये जिम्मेदारी दी गई है। गिल भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके है, उन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिल सकती ये जिम्मेदारी
मीडिया खबरों की मानें, तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाने की बात चल रही थी लेकिन उनके वर्क लोड को देखते हुए उन्हें अभी ये जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट का पूरा जोर अभी बुमराह की फिटनेस पर है और उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने पर है। जबकि वो वनडे में सिर्फ महत्वपूर्ण सीरीज ही खेलते हुए नजर आएंगे, इसलिए उन्हें उपकप्तान नहीं बनाया जा सकता है।
बुमराह टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान है और वो रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी करते है। उन्होंने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में 2 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी जिसमें 1 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी जबकि 1 मैच में हार का सामना कारण पड़ा था।