Team India: भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल के तुरंत बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। यह भारत का WTC 2025-27 सत्र का पहला दौरा होगा। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ऐसी भारतीय टीम (Team India) चयन करना चाहेंगे जोकि पिछली 2 टेस्ट सीरीज की हार पर मरहम का काम कर सके।
इसके लिए चयनकर्ता अभी से ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान का अब टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल है। उनका अब टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना मुश्किल है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
Team India के कप्तान की नहीं होगी टेस्ट टीम में वापसी!
हम यहां पर जिस भारतीय टीम के कप्तान का जिक्र कर रहे हैं वह कोई और नहीं भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) हैं। उनका अब टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।
सूर्या टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना चाहते हैं लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट इतना आगे बढ़ चुका है कि यहां से उनका इसमें शामिल होना असंभव प्रतीत होता है। बता दें 20 जून से 4 अगस्त तक भारत और इंग्लैंड को 5 पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है।
नहीं बनती टेस्ट टीम में जगह
बता दें सूर्य कुमार यादव की अब भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं बनती है। वह अब टेस्ट टीम में जगह बनाने की रेस में बहुत पीछे हो चुके हैं। दरअसल टीम में अब ऐसे-ऐसे खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं जिन्हें टेस्ट फॉर्मेट में जगह ना देना नाइंसाफी हो जाएगी।
अगर टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग की बात की जाए उस स्लॉप पर कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का कब्जा है। उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली भी टीम में मौजूद हैं वहीं नंबर 4-5-6 के की बात की जाए तो उसपर भी पहले से ही जंग है। सरफराज खान, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज भी लाइन में हैं। तो सूर्या के वापसी के लिए टीम में कोई भी स्लॉट खाली नहीं है।
सूर्या ने खेला केवल 1 टेस्ट मैच
अगर सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है। सूर्या ने अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
उस मैच में सूर्या केवल 8 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। नागपुर में हुए इस मैच में सूर्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। 20 गेंदो का सामना करके वह नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए थे। हालांकि सूर्या ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 86 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.33 की औसत से 5758 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘भारत की ढाल…’, ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी से झूमे सचिन तेंदुलकर, बड़ा बयान देकर पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी