Gautam Gambhir : देश इस वक्त ग़म के माहौल में डूबा हुआ है. हर तरफ देश में उदासी छाई हुई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सभी को दहला कर रख दिया है. वहीं अब इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने टीम इंडिया को सतर्क होने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व लोकसभा सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठनों ने धमकी भरे ईमेल भेजे हैं. इस ईमेल के आने के बाद गंभीर ने तुरंत ही एक्शन भी लिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर किसने भेजा टीम इंडिया के हेड कोच को धमकी भरा ईमेल.
धमकी भरी ईमेल में क्या लिखा?
टीम इंडिया के हेड कोच और गौतम गंभीर को आतंकवादी संगठन ने धमकी भरे ईमेल भेजे हैं. ये धमकी भरे ईमेल गंभीर को आतंकी संगठन ISIS कश्मीर ने भेजे हैं. गंभीर को 22 अप्रैल के दिन दो ईमेल प्राप्त हुए. इन दो ईमेल में गंभीर के लिए संदेश के रूप में लिखा था आई किल यू, यानी सीधे तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली हो, जब वो सांसद थे तब भी उन्हें ऐसे ही जान से मारने की धमकी मिलती रही है. और अब एक बार और उन्हें धमकी भरे ईमेल आए हैं.
गंभीर ने तुरंत किया पुलिस से संपर्क
बता दें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को 22 अप्रैल के दिन दो ईमेल आए, दोनों पर ही जान से मारने की धमकी थी. एक ईमेल दोपहर तो एक शाम के समय में आया. गंभीर ने तुरंत ही इसको लेकर पुलिस से संपर्क किया. एकराजेंद्र नगर के SHO के मुताबिक गंभीर ने औपचारिक तौर पर FIR दर्ज करने की मांग की है.
सुरक्षा बढ़ाने की करी मांग
इसके साथ ही गंभीर ने उनके परिवार और करीबी लोगों के सुरक्षा को बढ़ाने की मांग भी की है. गौरतलब हो कि दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच करेगी और गंभीर और उनके करीबियों की सुरक्षा प्रदान करने का बंदोबस्त भी करेगी. बता दें पहलगाम हमले के बाद देश में एक अलग माहौल बना हुआ है. हर तरफ उदासी छाई हुई है. पहलगाम में आतंकवादियों ने तकरीबन 26 पर्यटकों को निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें: CSK vs SRH, PITCH REPORT: बल्लेबाजों की खैर नहीं, स्पिनर्स का होगा बोलबाला, जानें चेपॉक की पिच पर बनेंगे कितने रन?