Team India: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय IPL में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे है. वहीं दूसरी तरह टीम इंडिया के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले हेड कोच गौतम गंभीर, मोर्ने मोर्केल और अन्य दिग्गज इस समय रेस्ट पर है लेकिन आईपीएल के बीच में टीम इंडिया (Team India) के लिए बोलिंग कोच की जिम्मेदारी निभा चूके दिग्गज को नई जिम्मेदारी मिल गई है. जिसके बाद अब टीम इंडिया के ये कोच जल्द ही मुंबई की टीम के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएगा.
पारस म्हांब्रे बने मुंबई की टीम के हेड कोच
26 मई से मुंबई में शुरू होने वाले टी20 लीग में अब टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को आर्क्स अँधेरी की फ्रेंचाइजी में बतौर हेड कोच जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले मौजूदा समय में पारस म्हांब्रे मुंबई इंडियंस के लिए बोलिंग कोच की जिम्मेदारी निभा चूके है. वहीं उन्होंने साल 2022 से लेकर 2024 के दौरान टीम इंडिया के साथ भी बतौर बोलिंग कोच अपना कार्यकाल पूरा किया है.
🚨 Former India seamer and ex-India bowling coach Paras Mhambrey, currently the bowling coach of the Mumbai Indians, will be the head coach of ARCS Andheri. #T20Mumbai #MumbaiRanji
— Akash Awasthi (@AkashAw49866702) April 27, 2025
वानखेड़े में ही खेले जाएंगे मुंबई टी20 लीग के सभी मुकाबले
मुंबई में लगभग 6 साल के बाद शुरू होने वाले मुंबई टी20 लीग के सभी मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. वहीं सीजन का पहला मुकाबला 26 मई को और फाइनल मैच 8 जून को खेला जाएगा. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस टी20 टूर्नामेंट में शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी अलग- अलग फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आएंगे.
Mumbai T20 League के लिए चुनी गई कोचिंग स्टाफ की लिस्ट
सोबो मुंबई फाल्कन्स (SoBo Mumbai Falcons) :ओमकार साल्वी
एआरसीएस अंधेरी (ARCS Andheri): पारस म्हांब्रे
ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट (Triumph Knights Mumbai North East): अतुल रानाडे
ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स (Eagle Thane Strikers): प्रशांत शेट्टी
नॉर्थ मुंबई पैंथर्स (North Mumbai Panthers) प्रवीण तांबे
आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स (Aakash Tigers Mumbai Western Suburbs): विनोद राघवन
नमो बांद्रा ब्लास्टर्स (Namo Bandra Blasters) : नियुक्त नहीं किया गया
यह भी पढ़े: सिर्फ Central Contract लेकर खुश रहेगा ये खिलाड़ी, Gambhir-Rohit कभी नहीं देंगे Team India में मौका