England Test Series: टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का टूर करना है इस टूर में इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज (England Test Series) खेली जानी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी जरुरी है क्योंकि इस बार वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है.
टीम इंडिया इस सीरीज को काफी गंभीरता से ले रही है. इसलिए अभी से ही तैयारी शुरू हो गयी है. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए कोचों का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज जून से शुरू होकर अगस्त तक खेली जाएगी.
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया जाएगी इंग्लैंड
टीम इंडिया के लिए कोचिंग स्टाफ में इंग्लैंड सीरीज से पहले छटाई हुई है. इस बार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर है. गौतम गंभीर को पिछले साल जुलाई में हेड कोच बनाया गया था. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. जबकि इसी साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की करारी हार और बल्लेबाजों के ख़राब प्रदर्शन के चलते सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में जोड़ा गया था.
बल्लेबाजी कोच के पद से अभिषेक नायर का कटा पत्ता
सितांशु कोटक के आगमन के बाद से ही भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म में सुधर आया है और उन्होंने उसका चैंपियंस ट्रॉफी में भी दिखाया था जिसके चलते टीम अविजित रहकर ट्रॉफी जीती थी. हाल ही में अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच के पद से हटाया गया है और अब पूरी जिम्मेदारी सितांशु के पास ही है.
मोर्केल के कंधो पर होगी England Test Series में गेंदबाजी की जिम्मेदारी
इंग्लैंड दौरे के लिए गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारों मोर्ने मोर्केल के पास रहेगी. मोर्केल भी गंभीर के साथ ही कोचिंग सेटअप में जुड़े थे. मोर्केल का रिकॉर्ड इंग्लैंड में अच्छा है और वो भारतीय गेंदबाजों को भी वहां अच्छा करने का गुरुमंत्र देंगे. वहीँ भारत के फील्डिंग कोच रेयान टेन ड़स्काटे है. रेयान को भी अभी तक इतनी जिम्मेदारी नहीं मिल रही थी क्योंकि टी दिलीप जुड़े हुए थे और वो लम्बे समय से टीम के साथ थे लेकिन इस बार बीसीसीआई ने 3 सालों से काम कर रहे लोगों को हटा दिया है.
हेड कोच- गौतम गंभीर
बल्लेबाजी कोच- सितांशु कोटक
गेंदबाजी कोच- मोर्ने मोर्केल
फील्डिंग कोच- रेयान टेन ड़स्काटे