Team India: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में गिनती के 25 दिन शेष रह गए हैं। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को ही सौंपी गई है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए बुरी खबर आ कही है।
दरअसल भारत के एक खतरनाक ऑलराउंडर का अचानक 14 अगस्त को निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे भारतीय क्रिकेट में शोक का माहौल है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में बल्ले और गेंद दोनो से ही टीम को मैच में जीत दिलाई है। इन्होंने अपने करियर में 138 विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाए थे। आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में-
Team India के ऑलराउंडर का हुआ निधन
भारतीय टीम (Team India) को कुछ दिनों में एशिया कप (Asia Cup) के लिए यूएई रवाना होना है। इस टूर्नामेंट से पहले ही गम का मातम पसर गया है।
दरअसल भारत के पूर्व घरेलू खिलाड़ी निकोलस सलदान्हा (Nicholas Saldanha) का गुरुवार को निधन हो गया। जब उनका निधन हुआ तो वह 83 साल के थे। वह महाराष्ट्र के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे। इस घटना से पूरा भारतीय क्रिकेट शोकमय है। भले ही निकोलस को इटंरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला था लेकिन फिर भी महाराष्ट्र क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्रिकेटर थे।
महाराष्ट्र में जन्में पूर्व क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा (Nicholas Saldanha) ने 83 साल की उम्र में 15 अगस्त (15 August) को आखिरी सांस ली.#nicholassaldanha pic.twitter.com/PJLHvx3fpg
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) August 15, 2025
एमसीए ने जताया शोक
दांए हाथ के बल्लेबाज और बांए हाथ के स्पिन निकोलस सलदान्हा के निधन पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक जाहिर किया है। उन्होंने निकोलस के लिए कहा कि महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक हैं। निकोलस एक समर्पित और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए अहम भूमिका निभाई है।
निकोलस सलदान्हा का क्रिकेट करियर
निकोलस सलदान्हा हरफनमौला खिलाड़ी थी। उन्होंने अपने करियर में केवल प्रथम श्रेणी क्रिकेट ही खेला है। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए 57 मैच खेले है। इन मैच में उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो ही की है। निकोलस ने 76 पारियों में 2066 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक आया था। और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 142 रनों का रहा है।
इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 138 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान निकोलस ने 6 बार फाइफ विकेट हॉल भी प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 6/41 रहा है।
यह भी पढ़ें: शॉ, म्हात्रे, हंगरेकर, सचिन…., 18 तारीख से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का सेलेक्टर्स ने किया ऐलान