टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है जहाँ पर उन्हें 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया पर्थ में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. लेकिन दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है.
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोट और पारिवारिक कारणों की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वो दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए दिख सकते है. इस टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग एलेवेन में क्या बदलाव हो सकते है और किसको मौका मिल सकता है वो इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे.
राहुल और जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्राइममिनिस्टर एलेवेन के साथ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना था जिसके बाद एडिलेड में होने वाले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन की झलक भी देखने को मिली थी. पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे जिसकी वजह से राहुल और जायसवाल ने ओपनिंग की थी और उन्होंने बहुत अच्छी ओपनिंग साझदारी करके ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मैच को बहुत दूर ले गए थे.
रोहित के आने के बाद टीम में ओपन कौन करेगा इसकी समस्या खड़ी हो गयी थी तो इसका जवाब भी प्रैक्टिस मैच में देखने को मिल गया है. प्रैक्टिस मैच के दौरान रोहित शर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये थे, लेकिन वो एडिलेड में होने वाले मैच में नंबर 5 पर खेलते हुए दिख सकते है. इस प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आये थे इसलिए रोहित नंबर 4 पर आये थे.
शुभमन गिल की हो सकती है Team India की प्लेइंग एलेवेन में वापसी
वही शुभमन गिल भी चोट से पूरी तरह से फिट हो गए है और वो एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखेंगे. गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. जिसके बाद अब टीम मैनेजमेंट की इस मैच में मुश्किलें कम होती हुई दिख रही है.
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की समभावित प्लेइंग एलेवेन-
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर– इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवेन का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.