Team India: इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है। टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी और लग रहा था कि, टीम बेहतरीन खेल दिखाएगी।
लेकिन बांग्लादेश की टीम का एक ऐसा बल्लेबाज जो टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है उसने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की और मैच के नतीजे को बदलने की कोशिश की है। अब कहा जा रहा है कि, ये मैच या तो ड्रॉ होगा या फिर इसमें पाकिस्तान की हार होगी।
Team India के दुश्मन ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता
पाकिस्तान और बांग्लादेश के दरमियान खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक मुश्फिकुर रहीम ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। मुश्फिकुर रहीम की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये पाकिस्तान को टीम इंडिया (Team India) समझकर कुटाई कर रहे हैं। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान मुश्फिकुर रहीम ने 341 गेदों का सामना करते हुए 22 चौकों और एक छक्कों की मदद से 191 रनों की पारी खेली है। ऐसा लग रहा था कि, मुश्फिकुर रहीम इस मर्तबा दोहरा शतक बना सकते हैं मगर ऐसा नहीं हुआ और ये 191 रन बनाकर आउट हो गए।
कुछ इस प्रकार रहा है मैच का हाल
अगर बात करें पाकिस्तान और बांग्लादेश के दरमियान खेले जा रहे मैच की तो इस मैच की स्थिति अभी तक कुछ साफ दिखाई नहीं दे रही है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। पहली बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट खोकर 448 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 565 रनों पर ऑल आउट हो गई है और अब बांग्लादेश के बाद 112 रनों की बढ़त मौजदू है।
कुछ इस प्रकार है क्रिकेट करियर
अगर बात करें बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 88 मैचों की 163 पारियों में 38.09 की औसत से 5676 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 27 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – MI-RCB से चुने गए 3-3 खतरनाक खिलाड़ी, तो RR-KKR के प्लेयर्स को मौका नहीं, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी