इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब ओडीआई क्रिकेट के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में विजय हज़ारे ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में एक ऐसा बल्लेबाज खतरनाक प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित कर रहा है जो टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ सालों पहले सुपर फ्लॉप हो गया था। अब कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जल्द से जल्द मौका दिया जा सकता है।
Team India के इस खिलाड़ी ने विजय हज़ारे में मचाई तबाही
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ तेजी से अग्रसर है और टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का भविष्य इस टूर्नामेंट के ऊपर टिका हुआ है। इस टूर्नामेंट में विदर्भ की टीम के लिए करुण नायर भी खेल रहे हैं और इन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट में इन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 664.00 की खतरनाक औसत और 120.07 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 664 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय पारियाँ खेली हैं।
मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज करुण नायर के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इनके हालिया प्रदर्शन से बेहद ही प्रभावित हुई है और अब जल्द से जल्द इन्हें भारतीय टीम में मौके दिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
इसके साथ ही जून के महीने में खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इनका चयन किया जा सकता है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए एक मर्तबा तिहरा शतक भी लगाया है। इस sमी भारतीय मिडिल ऑर्डर जिस हिसाब से खेल दिखा रही है उसे देखकर कहा जा रहा है कि, ये अब जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।