टीम इंडिया (Team India) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच में ही एक बड़ी जानकारी
सामने आई है और उसके अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा नये कोच का ऐलान कर दिया गया है और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
इस दिग्गज को बनाया गया Team India का कोच
VVS Laxman
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा नये दिग्गज को टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्तकर दिया गया है और सभी समर्थक अब इस दिग्गज के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के साथ बतौर कोच जोड़ दिया गया है। अब कुछ लोग ये सोच में पड़ गए हैं जब लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे तो फिर गंभीर का क्या होगा?
दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए मिली लक्ष्मण को जिम्मेदारी
दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) के नये कोच नियुक्त हुए वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टी20 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे और इस दौरे पर ये 4 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे। इसके बाद से ये दोबारा भारत आकार नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएंगे।
जब यह खबर आई थी कि, अब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जल्द से जल्द समाप्त होने वाला है उस वक्त यह खबर आई थी कि, पुरानी रिवायत के अनुसार अब वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया (Team India) के कोच बनते हुए दिखाई देंगे। मगर इन्होंने बीसीसीआई के ऑफर को नकार दिया और बोला कि, ये अभी कुछ सालों तक नेशनल क्रिकेट अकादमी में युवा खिलाड़ियों के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं।