आर अश्विन (R Ashwin): भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। क्योंकि, टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में आर अश्विन (R Ashwin) को भी मौका मिला है।
जिसके चलते अब सभी फैंस की निगाहें अश्विन के ऊपर रहेंगी। क्योंकि, अश्विन का प्रदर्शन हमेशा ही टेस्ट फॉर्मेट में शानदार रहा है और मौजूदा समय के सबसे बेस्ट स्पिनर गेंदबाज हैं। हालांकि, अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने जा रहें हैं। जिसके चलते अब वह टीम इंडिया के लिए आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
R Ashwin कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर काफी पहले ही बयान दिया था कि, वह अब अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के अंतिम पड़ाव पर चल रहें हैं।
जिसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अश्विन अब 38 साल के हो चुकें हैं। जबकि अब उन्हें टी20 और वनडे फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जाता है। जिसके चलते वह सभी ही फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
पर्थ टेस्ट में मिल सकता है मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुने गए रविचंद्रन अश्विन को 22 नवंबर से खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया टूर पर अबतक गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, अश्विन को ही प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
शानदार रहा है करियर
बात करें अगर, रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है। क्योंकि, अश्विन अबतक 105 टेस्ट मैचों में 3474 रन बना चुकें हैं और इसके अलावा उनके नाम 536 विकेट भी हैं। जबकि अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट झटके हैं और साथ ही 707 रन भी बनाए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन के नाम 65 टी20 मैचों में 72 विकेट हैं।