Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों की कहानियां अक्सर चर्चा में रहती हैं। भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों की पब्लिक लाइफ हो, खेल से जुड़ी कहानियां हों या उनकी लव लाइफ का कहानी हो, खूब चर्चा में रहती है। ऐसी ही एक कहानी है, जो खूब चर्चा में रहती है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर के एक साथी बल्लेबाज ने ही अपने साथी खिलाड़ी की बहन से शादी की थी।

Team India के कप्तान का साथी खिलाड़ी की बहन पर आया था दिल

Sunil Gavaskar

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेटरों की प्रेम कहानियां अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं। कई क्रिकेटरों ने जहां फिल्मी अभिनेत्रियों से विवाह किया है, वहीं कुछ ने विभिन्न धर्मों से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं से शादी की है। इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे। उन्होंने भारत के एक मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर की बहन से प्यार किया और उनसे विवाह भी किया।

Sunil Gavaskar की बहन से हुआ था इश्क

पूर्व भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने सुनील गावस्कर की बहन कविता से प्रेम किया था। बाद में उन्होंने उनसे शादी भी कर ली। कविता, सुनील गावस्कर की छोटी बहन थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों की प्रेम कहानी 1971 में शुरू हुई थी, जब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे से वापस लौटी थी।

उस समय टीम की कमान गुंडप्पा विश्वनाथ के हाथों में थी और सुनील गावस्कर भी उस टीम का हिस्सा थे। दौरे से लौटने के बाद, सुनील गावस्कर अपने कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ को अपने घर लेकर गए, जहां विश्वनाथ की मुलाकात पहली बार कविता से हुई और वे उनके प्रति आकर्षित हो गए। इसके बाद, 1978 में दोनों ने शादी कर ली।

Sunil Gavaskar ने किया था दिलचस्प खुलासा

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा था कि गुंडप्पा विश्वनाथ बहुत चालाक व्यक्ति हैं। उन्होंने एक बार गलती से उन्हें अपने घर बुलाया था, और उसका नतीजा वैसा ही निकला। बता दें कि गुंडप्पा विश्वनाथ को 1977-78 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Advertisment
Advertisment

गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 91 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6080 रन बनाए। उनके खाते में 14 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 222 रन रहा। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ कुल 439 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 44 शतक जड़े और 17,000 से ज्यादा रन बनाए।

यह भी पढ़ें: BCCI ने राशिद खान को 7 करोड़ रूपये में टीम इंडिया से खेलने का दिया खुला ऑफर, अफगानी स्पिनर का जवाब हुआ वायरल