टीम इंडिया (Team India) को आगामी समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इसके लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्टेड किया जा रहा है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग चुका है और भारतीय टीम का एक खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है। ये खिलाड़ी भारतीय मध्यक्रम का सबसे मजबूत स्तम्भ है और अब इंजरी की खबरों से समर्थकों को मायूसी देने का काम किया है।
चोटिल हुआ Team India का स्टार खिलाड़ी
कुछ घंटों पहले सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सरफराज खान इंजर्ड हो गए हैं और इसी वजह से इनके समर्थक मायूस ओ गए हैं। सरफराज खान के बारे में यह खबर आई है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फील्डिंग और अभ्यास के दौरान इनकी पसलियों में सूजन हो गई है और इसी वजह से इन्हें मेडिकल टीम की देखरेख में भेजा गया था। स्कैन के बाद यह पता चला है कि, इन्हें माइनर फैक्चर हुआ है और इसी वजह से ये करीब 3 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
रणजी ट्रॉफी से हुए बाहर
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी सरफराज खान के बारे में यह कहा जा रहा है कि, पसलियों में फैक्चर की वजह से ये भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से यह खबर आई है कि, ये अब 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिर आगामी मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
इस प्रकार का है फर्स्ट क्लास करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी सरफराज खान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 54 प्रथम श्रेणी मैचों की 82 पारियों में 65.61 की औसत से 4593 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 मर्तबा शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है।
इसे भी पढ़ें – जिस खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में लुटाए 30 लाख रूपये, अब उसी ने की छक्कों की बारिश, महज इतने गेंदों में जड़े 90 रन