Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने दुबई के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेला. जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट से मात दी और इस तरह से टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए अपनी राह को काफी आसान कर लिया है.
पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मैदान पर चोटिल हो गए थे. वहीं ऋषभ पंत इस समय वायरल फीवर से ग्रस्त है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले एक नई टीम स्क्वॉड का चयन हो सकता है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन 15 खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताते हुए नजर आ सकते है.
शमी-पंत हो सकते है Team India से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। भारतीय मैनेजमेंट ने बड़ी उम्मीदों के साथ बेहतरीन तज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया और शुरुआती 2 मैचों की प्लेइंग 11 में भी ये शामिल हुए थे। लेकिन ये दूसरे मैच में इंजर्ड हो गए थे और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि, तीसरे मैच की प्लेइंग 11 से ये बाहर हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि, ऋषभ पंत को भी टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
ये खिलाड़ी करेगा मोहम्मद शमी को रिप्लेस
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी के बारे में यह खबर आई है कि, इनकी इंजरी बेहद ही सीरियस है और अगर इन्हें दर्द महसूस हुआ तो फिर तीसरे मैच से ये बाहर हो जाएंगे। इनकी जगह पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। वहीं ऋषभ पंत की जगह मौजूदा समय में कीपिंग कर रहे केएल राहुल के साथ मैनेजमेंट आगामी मैचों में जाने की कोशिश करेगी। बाकी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अन्य किसी भी प्रकार की बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा! शुभमन गिल कप्तान, अय्यर उपकप्तान