Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर है, जहां टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर कोच भारतीय टीम के साथ अपने पहले दौरे पर हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 3-0 मात दी है।

Gautam Gambhir गेंदबाजी कोच के लिए Ashish Nehra की कर सकते हैं सिफारिश

Ashish Nehra
Ashish Nehra

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा के नाम की सिफारिश कर सकते हैं। आशीष नेहरा इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के हेड कोच की भूमिका में थे और अपनी कोचिंग के कार्यकाल के दौरान आशीष नेहरा ने टीम को उसके पहले सीजन में आईपीएल टाइटल दिलाया था और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचान में मदद की थी। ऐसे में गौतम गंभीर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के रूप में आशीष नेहरा के नाम की सिफारिश कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

गुजरात टाइटंस के कोच का पद छोड़ सकते हैं Ashish Nehra

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को लेकर कई सारी खबरें आ रही थीं कि वें जल्द ही गुजरात टाइटंस के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद उनके टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने की खबरें तेज हो गई थी। सोशल मीडिया पर उड़ खबरों की माने तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उनके नाम की सिफारिश कर सकते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से कार्यभार संभाल सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे से वापस आने के बाद एक महीने से अधिक ब्रेक पर रहेगी और इस बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आएगी, जहां टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की टीम पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर और दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इस टी20 सीरीज में गेंदबाजी कोच के रूप में आशीष नेहरा की नियुक्ति हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. RCB के रजत पाटीदार ने रणजी में काटा बवाल, गेंदबाजों का भूत बनाते हुए खेल डाली 196 रन की ताबड़तोड़ पारी