Team India Test Captain and Vice Captain: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) को इस समय लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubaman Gill) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) संभाल रहे हैं। गिल कप्तान जबकि जडेजा उपकप्तान का पदभार संभाल रहे हैं।
लेकिन आने वाले टेस्ट मैचों के लिए भारत (Team India) के अलग कप्तान के नाम सामने आ गए हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी, जो हमें भारतीय टेस्ट टीम को लीड करते दिखाई देने वाले हैं।
भारत के टेस्ट कप्तानों का नाम आया सामने
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम को कई अन्य बड़ी टीमों के साथ सीरीज खेलना है और इन तमाम सीरीजों में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल व रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत संभालते दिखाई देंगे।
गिल और पंत करेंगे कप्तानी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान का पदभार सौंपा था। लेकिन इंजर्ड होने की वजह से ऋषभ पंत भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज में खेलते नजर नहीं आ रहे।
इसी के चलते बोर्ड ने रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया है। लेकिन जैसे ही वह फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे एक बार फिर उन्हें उनका पदभार सौंप दिया जाएगा।
रणजी क्रिकेट में खेलने की है तैयारी
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत अपने डोमेस्टिक टीम दिल्ली के लिए रणजी में खेलते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि दिल्ली क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 15 तारीख को हैदराबाद क्रिकेट टीम के साथ खेलते नजर आएगी।
हालांकि इस मैच में वह खेलेंगे या नहीं इसके लेकर पुष्टि नहीं की गई है। मगर आने वाले रणजी मैचों में वह जरूर भाग ले सकते हैं और फिर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
If Rishabh Pant features in the Ranji Trophy match on October 25, he will captain the Delhi side. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/QmAzRh1pkf
— DIGITAL SPORTS (@digital_sports) October 10, 2025
14 नवंबर से साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की होगी शुरुआत
मालूम हो कि भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 14 तारीख से भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।