Team India's new wicketkeeper announced for BGT 2024, soldier's son gets chance in place of Rishabh Pant

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने काफी पहले ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में जबकि 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम में जगह दी है।

हालांकि इस सीरीज के आगाज से पहले ही भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से जुड़ी एक खबर सामने आई है और खबर के अनुसार बोर्ड ने उनके जगह टीम में एक फौजी के बेटे को मौका देने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

dhruv jurel

दरअसल, बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। लेकिन खबरें आ रही थी कि अगर पंत किसी मैच में चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना लिया जाएगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा। यानी की अगर पंत चोटिल होते हैं तो विकेटकीपर की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी जाएगी।

ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान हैं, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में भाग लिया था। खबरें आ रही हैं कि ध्रुव जुरेल के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेन्ट काफी खुश हैं, जिस वजह से मैनेजमेन्ट ने पंत के रिप्लेसमेन्ट के तौर पर जुरेल को चुना है। हालांकि कोई भी भारतीय फैन और खुद ध्रुव जुरेल भी यह नहीं चाहेंगे कि ऋषभ पंत चोटिल हों। चूंकि इससे टीम इंडिया (Team India) को काफी बड़ा झटका लगेगा।

22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. रणजी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल गए पृथ्वी शॉ, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेल डाली 379 रन की ऐतिहासिक पारी