Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ODI कप्तान-उपकप्तान किए गए फिक्स, इन 2 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपा राज

2027 वर्ल्ड कप के लिए Team India के ODI कप्तान-उपकप्तान किए गए फिक्स, इन 2 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपा राज

Team India Captain and Vice-Captain For 2027 WC: दो साल बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। फैंस भी 50 ओवरों के फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे।

टीम इंडिया (Team India) भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए कमर कसना शुरू कर चुकी है और अगले दो साल उसके लिए भी काफी अहम रहने वाले हैं।

2027 वनडे वर्ल्ड कप पर Team India की अभी से नजर

2027 वनडे वर्ल्ड कप पर Team India की अभी से नजर

भारतीय टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप की अहमियत बहुत ही ज्यादा है, क्योंकि इस खिताब को उसे जीते हुए काफी समय हो गया है। भारत ने अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं और उसने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रचा था। हालांकि, इसके बाद से ही टीम इंडिया (Team India) के हाथ वनडे वर्ल्ड कप नहीं लगा है।

2015 और 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी। इसके बाद, 2023 में जब वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ तो लगा कि इस बार इंडिया आसानी से ख़िताब जीत लेगी, क्योंकि उसके आगे सभी टीमें मात खा रही थीं। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और भारत का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया।

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का बहुत ही बुरी तरह से दिल टूट गया था और उस टीम के काफी सारे खिलाड़ियों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भी नजर आने की उम्मीद है और उनका टारगेट टूर्नामेंट जीतना है।

2027 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी तो काफी ज्यादा समय बाकी है। इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों का चयन होगा, इसके बारे में पक्के तौर पर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन कप्तान का नाम पूरी तरह से फिक्स हो गया है और वो शुभमन गिल हैं।

पहले कयास लग रहे थे कि भारत को इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की वनडे में कप्तानी बरकरार रहेगी और शायद उनकी अगुआई में ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने उनके साथ जाने का फैसला नहीं किया। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ही गिल को टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई।

शुभमन गिल के डिप्टी के रूप में इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के रूप में तो शुभमन गिल का नाम तय हो गया है, लेकिन उनके डिप्टी यानी उप-कप्तान के रूप में कौन नजर आएगा, तो इस सवाल का जवाब भी काफी हद तक मिल चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान चुना है। ऐसे में उनका ही इस भूमिका में वनडे वर्ल्ड कप में भी नजर आना तय लग रहा है, क्योंकि उनके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी पक्की दावेदारी नहीं पेश कर पा रहा है।

वैसे भी श्रेयस अय्यर को वनडे फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाज माना जाता है और उन्होंने इसे साबित भी किया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में श्रेयस के दमदार प्रदर्शन की टीम इंडिया को फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका रही थी। अब उनसे 2027 में भी इसी तरह के परफॉरमेंस की उम्मीद लगाई जा रही है।

FAQs

2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का कप्तान कौन होगा?
2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान शुभमन गिल होंगे।
Team India का वनडे में नया उप-कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
Team India का वनडे में नया उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में 4 तो टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव, दिल्ली टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!