Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी IPL 2025 में हिस्सा लेंगे और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर ये अपनी जगह को पुख्ता करने की कोशिश करेंगे। IPL 2025 के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है।

ये ओडीआई सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और इसे लिए अभी से ही तैयारियां की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस दौरे पर ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा और जो खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करेगा वही ओडीआई वर्ल्डकप में भी कप्तानी करते हुए दिखाई देगा।

ओडीआई वर्ल्डकप में ये खिलाड़ी करेगा Team India की कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की पड़ी सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा ओडीआई क्रिकेट में बतौर कप्तान बेहद ही सफल हुए हैं और इन्होंने बतौर कप्तान हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को जीते हैं। कहा जा रहा है कि, इनके इस ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिए भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जाएगी।

शानदार रहा है कप्तानी करियर

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा के कप्तानी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के कप्तानी करियर में खेले गए कुल 56 ओडीआई मैचों की 55 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.20 की औसत और 111.97 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2506 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और 17 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

वहीं बतौर कप्तान इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने कुल 56 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से इन्होंने 42 मुकाबलों को जीतने में सफलता हासिल की है और इसके साथ ही 12 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टाई घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें – हार्दिक-चहल-धवन सभी ने कर लिया मूवऑन, अब तीनों इन खूबसूरत हसीनाओं को बनाने जा रहे अपनी दूसरी दुल्हन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...