Posted inक्रिकेट न्यूज़

टीम इंडिया का ओपनर बल्लेबाज भी लेने जा रहा अपनी पत्नी से तलाक, देनी पड़ेगी 50 करोड़ की मोटी एलिमनी

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक काफी लाइमलाइट में रहा। उससे पहले हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक सुर्खियों में छाया था। तलाक के बाद दोनों खिलाड़ियों को एलिमनी की मोटी रकम भी अदा करनी पड़ी। दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते में खटास की खबरें पहले ही आने लगी थी जोकि बाद में तलाक के अंजाम तक पहुंची।

चहल और हार्दिक के बाद अब एक खिलाड़ी के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा है। रिपोर्ट है कि टीम इंडिया (Team India) का यह ओपनर बल्लेबाज जल्द ही अपनी पत्नी से अलग हो सकता है वहीं उसे एलिमनी के रूप में अपनी पत्नी को 50 करोड़ कीमोटी रकम भी अदा करनी पड़ सकती है।

Team India का ओपनर बल्लेबाज होगा पत्नी से अलग!

Sehwag-Arti

दअसल पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि भारतीय टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Segwag) अपनी पत्नी आरती अहलावत से जल्द ही अलग हो सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में कुथ खटास चल ही है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल होगा क्योंकि दोनो में से किसी का भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

सहवाग को देनी पड़ सकती है करोड़ो की एलिमनी

अगर पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और आरती का तलाक होता है तो सहवाग को अपनी पत्नी को एलिमनी के रूप में मोटी रकम देनी पड़ सकती है। किसी भी स्थिती में अगर दोनों का तलाक होता है तो रिपोर्ट है कि वीरेंद्र सहवाग को एलिमनी के रूप में आरती को करीब-करीब 50 करोड़ रूपये देने पड़ सकते हैं।

2004 में हुई थी सहवाग-आरती की शादी

बता दें वीरेंद्र सहवाग और आरती की शदी साल 2004 में हुई थी। बता दें दोनों एक-दूसरे को बचपन से ही जानते  थे। सहवाग के चाचा की शादी आरती की मौसी से हुई थी। उसी शादी में आरती और सहवाग मिले थे तब आरती 5 साल की थी और सहवाग 7 साल के। जब दोनों बड़े हुए तो सहवाग ने 2002 में आरती को प्रपोज किया। हालांकि रिश्तेदारी में ही शादी से दोनों परिवार खुश नहीं थे लेकिन बाद में आरती और सहवाग ने अपने-अपने घरवालों को मनाया।

यह भी पढ़ें: संन्यास का ऐलान करना चाहता है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन BCCI चाहती अभी खेले एक और वर्ल्ड कप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!