Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे और रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियन भी बनी थी। लेकिन अब उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है, जिस वजह से टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। सूर्या ने अब तक कुल 16 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच टीम इंडिया (Team India) के परमानेंट टी20 कप्तान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं, जोकि अगले 3 टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम को लीड करता दिखाई दे सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आने वाले 3 टी20 वर्ल्ड कप्स में भी टीम इंडिया (Team India) को लीड करता दिखाई दे सकता है।
यह खिलाड़ी है Team India का परमानेंट कप्तान
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जिस खिलाड़ी को भारतीत टी20 टीम का परमानेंट कप्तान नियुक्त किया है वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव ही हैं। मालूम हो कि बोर्ड ने रोहित के बाद सीधे सूर्या को कप्तान नियुक्त किया है और वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की मेजबानी करते दिखाई देने वाले हैं। वह साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को लीड करते दिखाई देंगे। हालांकि खबरें आ रही हैं कि वह अगले 2 टी20 वर्ल्ड कप्स में भी भारत को लीड कर सकते हैं
अगले दो टी20 वर्ल्ड कप्स में भी टीम को लीड कर सकते हैं सूर्या
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की उम्र भले ही 34 साल हो गई है। लेकिन वह आज भी दुनिया के सभी बल्लेबाजों में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि उनकी दमदार बल्लेबाजी और बेहतरीन कप्तानी को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें आने वाले दो वर्ल्ड कप्स में भी कप्तानी की जिम्मेदारी दे दे।
कुछ ऐसा है सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर
34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने अब तक कुल 16 मैचों में टीम इंडिया (Team India) को लीड किया है और इस दौरान उनकी कप्तानी में भारत ने 12 मैच जीते हैं। इस बीच 3 मैचों में टीम को हार मिली है। जबकि 1 मैच टाई रहा है। अब तक सूर्या ने 77 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक और 21 अर्धशतक के साथ कुल 2570 रन बनाए हैं। ऐसे में उनका भारत का परमानेंट टी20 कप्तान बने रहता काफी हद तक तय है।
यह भी पढ़ें: BCCI ने अचानक किये बड़े उलटफेर, टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, नायर-मोर्कल को हटाया