टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) के नए टी 20 कप्तान और उप कप्तान का ऐलान हो सकता है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने की वजह से और सूर्यकुमार यादव की ख़राब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया को नया कप्तान और उप कप्तान मिल सकता है. जिसके लिए कोच गौतम गंभीर ने जय शाह को सलाह दी थी जिसको जय शाह मान सकते है. उनके कहने पर इन दोनों खिलाड़ियों को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
सूर्यकुमार यादव बने रह सकते हैं टी20 कप्तान
आपको बता दें, कि टीम इंडिया का टी 20 कप्तान 2026 के भारत में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप सूर्यकुमार यादव ही हो सकते है. सूर्या की फॉर्म गिरी है लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर का सूर्या पर भरोसा पूरी तरह से कायम दिखता है, यहीं कारण है कि सूर्यकुमार यादव ही टी 20 के कप्तान बने रह सकते है. सूर्यकुमार यादव को इस साल टी 20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी मिली थी क्योंकि रोहित शर्मा ने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था.
शुभमन गिल रह सकते हैं टी20 उप कप्तान
वहीँ शुभमन गिल को टीम इंडिया का वाइट बॉल में उप कप्तान बना दिया गया है. गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें अभी उप कप्तान बनाया गया है ताकि वो कप्तानी सिख सकें और उसके बाद उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल के लिए ये जिम्मेदारी कोई नहीं है बल्कि वो आईपीएल में भी अपनी टीम गुजरात की कप्तानी करते है.
गिल को पिछले कुछ समय से टी 20 क्रिकेट से आराम दिया गया था क्योंकि उन्हें घरेलू टेस्ट सीजन और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया था. हालाँकि अगले साल की शुरआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. गिल को 2026 तक टी 20 वर्ल्ड कप तक उप कप्तान बनाया जा सकता है.