टी20 के लिए टीम इंडिया के परमानेंट उपकप्तान का हुआ ऐलान, हार्दिक को नजरंदाज कर इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी 1

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारत के परमानेंट टी20 कप्तान रोहित शर्मा थे और उस दौरान उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे। लेकिन जैसे ही भारत की ट्रॉफी अपने नाम की रोहित ने कप्तान का पद छोड़ दिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या से भी कप्तानी छीन ली और सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया।

इसी कड़ी में अब बोर्ड ने एक बार फिर हार्दिक को नजरअंदाज करते हुए टीम इंडिया (Team India) के नए टी20 उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सूर्यकुमार यादव के साथ टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी है Team India का नया उपकप्तान

shubman gill

दरअसल, बीसीसीआई ने जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का नया टी20 उपकप्तान नियुक्त किया है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल हैं। मालूम हो कि बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद से ही गिल को भारत के अगले कप्तान के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया है और इसी वजह से बोर्ड ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को लीड करने के लिए भेजा था। इसके अलावा वह हाल ही श्रीलंका दौरे पर भी उपकप्तान का पद संभालते दिखाई दिए थे।

शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया को लीड

बता दें कि शुभमन गिल की उम्र अभी मात्र 25 साल है और वह बिना किसी दिक्कत परेशानी आराम से 10 साल से ज्यादा क्रिकेट खेल सकते हैं। इसके साथ ही उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है और यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें अगले कप्तान के रूप में तैयार कर रही है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज को 4-1 से बड़े ही आसानी से जीत लिया था। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में भी उनकी कप्तानी में इंडियन टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

कुछ ऐसा है शुभमन गिल का कैप्टन्सी रिकॉर्ड

मालूम हो कि शुभमन गिल ने अब तक भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत दिलाई है। जबकि आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को बीते सीजन 14 मैचों में से सिर्फ 5 मैचों में जीत दिलाई थी। ऐसे में देखना होगा कि आगामी आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान, इसके बाद BCCI इन 2 दिग्गजों को बना रही कप्तान-उपकप्तान