Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फाइनल हुई 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया की तस्वीर, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने वाले ये 12 खिलाड़ी बाहर

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है। टूर्नानेमेंट का आगाज अगले महीने की 09 तारीख हो जाएगा और इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट यूएई में सम्पन्न होगा। आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर इस टूर्नामेंट का आगाज का टी20 प्रारूप में कराया जा रहा है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरु होने से पहले ही अब भारतीय टीम की तस्वीर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स का कहना है कि वर्तमान में जो टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है उन में से 12 खिलाड़ियों को एशिया कप में जगह नहीं मिलेगी।

10 सितंबर से भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत

Asia Cup 2025

एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज अगले महीने शुरु होने वाला है। 09 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना है। इसके बाद 10 सितंबर से भारत संयुक्त अरब अमीरात के साथ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

बता दें भारतीय टीम लीग स्टेज में 3 मैच खेलेगी। भारत को दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है तो वहीं तीसरा मैच ओमान के साथ 19 सितंबर को खेलना है। यदि भारत इन मैचों में सफलतापूर्वक जीत जाता है तो टीम सुपर 8 में प्रवेश कर सकती है। भारत ग्रुप ए का हिस्सा है और ओमान और यूएई जैसे देशो के आगे भारत बहुत ही सरलता से जीत सकती है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने वाले ये 12 खिलाड़ी बाहर

अभी टूर्नामेंट को शुरू होने में एक महीने का समय शेष है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया की तस्वीर सामने आ रही है। दरअसल बीसीसीआई अभी से ही टीम सेलेक्शन के लिए खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है। उससे पहले रिपोर्ट्स का कहना है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने वाले 12 खिलाड़ियों को इससे बाहर किया जा सकता है। उन्हें इसमें कोई जगह नहीं दी जाएगी।

उन खिलाड़ियों की सूची में  केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल और कुलदीप यादव हैं। बता दें रविंद्र जडेजा ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें‘Jr. Dhoni के साथ ‘Jr. Sachin-Sehwag’ का डेब्यू, सूर्या कैप्टन, अफ्रीका T20I सीरीज में इन 16 खिलाड़ियों को मौका

बीच अगस्त हो सकती है टीम की घोषणा

सितंबल में शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई अगस्त के मध्य में भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। टूर्नामेंट के लिए किसी भी बोर्ड ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। ज्ञात हो एशिया कप के लिए बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को ही टीम की कमान सौंप सकती है।

ऐसी हो सकती है एशिया कप के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान),  अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Disclaimer: एशिया कप के लिए यह लेखक द्वारा बनाई गई भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले 15 खिलाड़ियों को मौका

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!