टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम अब लगातार तीसरी मर्तबा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और फाइनल मुकाबले से पहले बड़े इनपुट्स सामने आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर कर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
कुलदीप यादव होंगे Team India की प्लेइंग 11 से बाहर!
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेलेगी और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को मौका मिलना बेहद ही मुश्किल है। कुलदीप यादव सेमीफाइनल मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं और इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी ये बुरी तरह से फेल हुए थे। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 8 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 44 रन लुटाए तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ इन्होंने 56 रन लुटाते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
अगर टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा कुलदीप यादव को फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 से बाहर किया जाता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। हर्षित राणा को गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है और इन्होंने भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इनके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भी इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।