चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज भारत ने शानदार तरीके से किया है. भारत ने अब तक दोनों ही मुकाबले को अपने पक्ष में किया है. इसके साथ ही भारत लगभग सेमीफाइनल में जाने के लिए तैयार है. वहीं अब भारत को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है. दोनों टीमें 2 मार्च के दिन दुबई में आमने-सामने होने वाली हैं. बता दें दोनों ही टीमों ने अपना सभी मुकाबला जीता है, ऐसे में दो मजबूत टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है. वहीं इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है.
पंत को मिल सकता है मौका
जी हां, ब्लैककैप्स के खिलाफ मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 बेहद खास होने वाली है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को देखते हुए टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. इस मुकाबले में टीम कुछ खिलाड़ियों को राहत दे सकती है. जी हाँ, लगातार बड़े मुक़ाबले में खेलने के बाद टीम विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को आराम दे सकती है. टीम में उनकी जगह ऋषभ पंत को मिल सकती है जो इस मुक़ाबले में एक भी मैच नहीं खेले हैं. टीम राहुल को एक मुक़ाबले में बैठा कर सेमीफइनल से पहले उन्हें आराम दे सकती है और ऋषभ पंत को इस मुक़ाबले में एक मौका मिल सकता है.
कुलदीप की जगह ले सकते हैं वरुण
वहीं इसके साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेले कुलदीप यादव को भी इस मुक़ाबले में टीम आराम दे सकती है. क्योंकि ये मुक़ाबला भारत के लिए काफी कम्फर्टेबले मुक़ाबला है भारत को इस मुक़ाबले के हार जीत से ज़्यादा फर्क पड़ेगा नहीं तो ऐसे में टीम कुछ नया प्रयोग करने में सोचेगी नहीं.
कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस मुक़ाबले में अपने चहेते खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मौका दे सकते हैं. बता दें वरुण आईपीएल में कोलकाता (KKR) के लिए खेलते हैं और गंभीर कोलकाता (KKR) के मेंटर हैं. कोच इस बड़े मुक़ाबले में युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहते है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इसकी अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,4,4…… वनडे मैच में रियान पराग का तूफान, महज 24 गेंदों में ठोके धमाकेदार 120 रन