Team India: पाकिस्तान और इंडिया (PAK VS IND) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का पांचवा मुकाबला हुआ. जिसमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान को दुबई के मैदान पर 6 विकेटों से मात देकर अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप की पोजीशन अपने नाम कर ली है. पाकिस्तान से खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में ही खेलना है.
जिसके लिए टीम मैनेजमेंट भारतीय टीम के मौजूदा प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की छुट्टी करवा सकते है और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) न्यूजीलैंड मुकाबले में अपने ट्रंप कार्ड को मौके देकर उन्हें इस टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका दे सकते है.
शमी- कुलदीप को प्लेइंग 11 से किया जा सकता है बाहर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में गेंदबाजी करते दौरान समस्या का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होने वाले मुकाबले में उन्हें वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत बाहर करने का फैसला कर सकती है.
वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के सामने एक नए गेंदबाज के रूप में वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मौका देने के लिए कुलदीप यादव को बेंच पर बिठाने का फैसला कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो गंभीर के मौजूदा समय के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड वरूण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मोहम्मद शमी को बाहर करने का फैसला करती है तो उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती