Team India

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का दूसरा मुकाबला खेला गया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में टीम इंडिया (Team India) ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के द्वारा किए गए प्रदर्शन की बदौलत 6 विकटो से एकतरफा जीत अर्जित की.

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है. जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने बांग्लादेश मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव करने का फैसला किया है और उनकी जगह पर टीम स्क्वॉड में शामिल 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देने का फैसला किया है.

केएल- हर्षित को किया जा सकता है प्लेइंग 11 से बाहर

Team India

टीम इंडिया (Team India) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले के प्लेइंग 11 में शामिल हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर में मौजूद बल्लेबाज लेफ्ट हैंड गेंदबाज़ के सामने बल्लेबाजी करने में परेशानी का सामना करते है. जिस कारण से हर्षित राणा (Harshit Rana) को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है.

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल (KL Rahul) की बात करें तो उन्हें मुकाबले में विकेटकीपिंग के दौरान कुछ खराब कीपिंग की. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में केएल की जगह ऋषभ पंत को मौका दे सकती है.

ऋषभ- अर्शदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का यह संस्करण साल 2017 के बाद खेला जा रहा है. ऐसे में यह पहला मौका होगा जब ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. ऐसे में यह रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया (Team India) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू करते हुए नज़र आ सकते है.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

डिस्क्लेमर: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब तक टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है. हमने ऊपर जिस प्लेइंग 11 की बात कही है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट! गौतम गंभीर से नाराज चल रहा है ये भारतीय स्टार खिलाड़ी