टीम इंडिया (Team India): साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 4 टी20 मैचों की सीरीज के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी।
क्योंकि, टीम इंडिया पहले मुकाबले से ही मेजबान देश पर दबदबा बनाना चाहेगी। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि, पहले टेस्ट मुकाबले में RCB, CSK, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा पहला मुकाबला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं और सीरीज के पहले मैच में ही टीम बढ़त बनाना चाहेगी। जिसके चलते दोनों टीमें अपनी मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगी। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। जिसके चलते टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे।
RCB के 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि, आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला है। जिसके चलते अब पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में RCB टीम के 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में RCB टीम के विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को मौका मिल सकता है। जबकि चौथे खिलाड़ी के रूप में पूर्व आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
CSK, मुंबई और कोलकाता के 1-1 खिलाड़ियों को मौका
जबकि इसके अलावा पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भी 1 खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। सीएसके की तरफ से रविंद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। जबकि इसके अलावा मुंबई इंडियंस टीम से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम से हर्षित राणा को अंतिम 11 में मौका मिल सकता है।
पर्थ टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।