Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 3 मुकाबलो की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्वालियर के मैदान पर यह इंटरनेशनल टी20 मुकाबला दशकों के बाद खेला जा रहा है. उससे पहले ग्वालियर में आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला साल 2010 में खेला गया था. यह वहीं मुकाबला जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया था.
इसी बीच टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और जसप्रीत बुमराह की वापसी होने के आसार काफी अधिक है. वहीं टीम के आखिरी मुकाबले के प्लेइंग 11 से इन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.
अभिषेक, ऋतुराज और जसप्रीत बुमराह की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए हाल ही में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा, स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
वहीं टीम इंडिया के आखिरी मुकाबले में भाग लेने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को इस बांग्लादेश टी20 सीरीज में सेलेक्शन कमेटी रेस्ट देने का फैसला कर सकती है. जिस कारण से बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) खेलते हुए नजर आ सकते है.
श्रीलंका टी20I में खेलने वाले इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
श्रीलंका के खिलाफ हुए आखिरी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson), तेज गेंदबाज खलील अहमद और शिवम दुबे को सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टी20 सीरीज के टीम स्क्वॉड से बाहर कर सकती है. इन खिलाड़ियों को इसलिए बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर किया जा सकता है क्योंकि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन श्रीलंका टी20 सीरीज में काफी औसतन था.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह