Team India

Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपने दौरे की शुरुआत 8 नवंबर से करने वाली है. 8 नवंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को प्रदान की गई है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड चुनी गई है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेलना है. जिसको लेकर खबर आ रही है कि टीम मैनजमेंट पहले मुकाबले की निर्धारित की जाने वाली प्लेइंग 11 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR0 के 3 खिलाड़ी को मौका से दे सकते है वहीं दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) को बाहर करने का फैसला कर सकते है.

प्लेइंग 11 में KKR के 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच होने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से आईपीएल खेलने वाले या खेल चूके 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों को खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्थी का नाम शामिल किया जा सकता है.

इन 3 में से 2 खिलाड़ी रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्थी अभी भी आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का हिस्सा है लेकिन दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते है लेकिन उससे पहले सूर्य भी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम का ही हिस्सा थे.

अक्षर पटेल को बैठना पड़ सकता है बाहर

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच होने वाले पहले टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11 से अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है. जिस कारण से सूर्यकुमार यादव उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करके टीम का बैलेंस नहीं बदलना चाहेंगे.

पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…. मुंबई के लिए खेलते हुए 50 ओवर क्रिकेट में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, इतिहास रहते हुए ठोके 227 रन