श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, तो गंभीर ने कोहली के दोस्त को किया बाहर 1

टीम इंडिया (Team India): भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है और इसके लिए टीम में कुछ युवाओं को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में भी कुछ प्लेयर्स को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इस दौरे पर टीम इंडिया से विराट कोहली के दोस्त को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पल्लीकेले स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका में 5 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, तो गंभीर ने कोहली के दोस्त को किया बाहर 2

बता दें कि इस दौरे पर 5 खिलाड़ियों का श्रीलंका में डेब्यू हो सकता है, जो पहली बार श्रीलंका की धरती पर खेलते हुए नजर आएंगे. इस लिस्ट में पहला नाम युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का शामिल है, जो पहली बार श्रीलंका में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. उनके अलावा इस लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है, जो अब तक भारत के लिए 20 टी-20 मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने एक भी मैच श्रीलंका की धरती पर नहीं खेला है.

रिंकू के अलावा स्टार आलराउंडर शिवम दुबे भी टीम इंडिया के लिए विश्व कप खेल चुके हैं लेकिन वे पहली बार अपने करियर में श्रीलंका में खेलते हुए दिखाई देंगे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से दो टी-20 वर्ल्ड कप अब तक खेल लिए हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में अब तक श्रीलंका की धरती पर कोई भी मैच नहीं खेला है और इस बार वे डेब्यू कर सकते हैं. तो वहीं युवा खिलाड़ी रियान पराग को भी इस दौरे पर अपना श्रीलंका में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

गंभीर ने विराट के दोस्त को किया बाहर

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच से गौतम गंभीर ने विराट के दोस्त को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लंका के खिलाफ पल्लीकेले में खेले जाने वाले स्टेडियम में स्टार आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है और उन्हें मौका नहीं दिया है.

Advertisment
Advertisment

सुंदर और विराट आपस में अच्छे दोस्त हैं क्योंकि ये दोनों आईपीएल में एक ही टीम से खेल चुके हैं और अब गंभीर ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्हें ऐसे समय में बाहर किया गया है, जब वे अपने पिछले दौरे यानी जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे थे.

इस प्रकर हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: पाने वाले के बेटे का करियर खा गए गौतम गंभीर, जिम्बाब्वे सीरीज के तुरंत बाद दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर