टीम इंडिया (Team India): साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि अब सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानसबर्ग के मैदान पर 15 नवंबर को खेला जाएगा। अबतक खेले गए पहले 3 मैचों में टीम इंडिया ने शानदार 2 जीत हासिल कर सीरीज में आगे चल रही है।
जबकि सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया अब सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। जोहानसबर्ग के मैदान पर खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में हमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानतें हैं कि, चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है।
संजू और रिंकू को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़ा था। लेकिन इसके बाद पिछले 2 मैचों में संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाए हैं। जिसके चलते अब उन्हें चौथे टी20 मुकाबले में आराम दिया जा सकता है।
जबकि अफ्रीका के दौरे पर अबतक पहले तीन टी20 मैचों में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते रिंकू को भी आराम दिया जा सकता है। संजू सैमसन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।
RCB के 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
जबकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हमें आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के 2 खिलाड़ियों को डेब्यू देखने को मिल सकता है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं 2 युवा तेज गेंदबाज यश दयाल और विजयकुमार वयशक की।
जो की आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम की तरफ से खेले थे। इन दोनों गेंदबाजों को चौथे टी20 मुकाबले में जगह मिल सकती है। यश दयाल को रिंकू सिंह की जगह मौका दिया जा सकता है। जबकि विजयकुमार को रवि बिश्नोई की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
चौथे टी20 मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वयशक, वरुण चक्रवर्ती।