टीम इंडिया (Team India): इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान पर शनिवार को खेला गया। चेन्नई के मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। जबकि अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर 28 जनवरी को खेला जाएगा।
दूसरे टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा। जिसके चलते टीम इंडिया जीत हासिल करने में सफल रही। वहीं, तीसरे टी20 मुकाबले में अब टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Team India में हो सकता है बदलाव
5 टी20 मैचों की सीरीज में लगातार 2 जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि, अबतक 2 मैचों में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है।
जिसके चलते कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। राजकोट के मैदान तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है। जिसके चलते टीम इंडिया की प्लेइंग 11 मोहम्मद शमी को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं, बल्लेबाजी में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
बिश्नोई, सुंदर और अभिषेक शर्मा को किया जा सकता है बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 से हेड कोच गौतम गंभीर 3 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं। अबतक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। जबकि दूसरे टी20 मुकाबले में भी अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
जिसके चलते उन्हें बाहर कर टीम में शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। जबकि इसके अलावा रवि बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। वहीं, ध्रुव जुरेल की जगह प्लेइंग 11 में रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ओपन कर सकते हैं।
राजकोट टी20 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।