Team India: चंद दिनों में शुरु होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगा। भारत का पहला मुकाबला पड़ोसी बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम को दूसरा मुकाबला मेजबान पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी के साथ खेलना है। टूर्नामेंट के लिए टीम दुबई पहुंच चुकी है।
दोनों ही टीम इस मैच के लिए तैयार है। भारत अपने अभियान का श्रीगणेश करे उससे पहले आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग में शामिल होने वाले 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको दुबई में डेब्यू का मौका मिलेगा। तो आईए जानते हैं टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है डब्यू का मौका मिल सकता है-
7 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
बता दें भारतीय टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए दुबई पहुंच चुकी है। इसके साथ ही बता दें कि 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम के 7 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलगा।
दरअसल बता दें टीम में मौजूद सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के अलावा सभी खिलाड़ियों का यह पहला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट होगा जिसमें वह शिरकत कर रहे हैं। इस कारण इन चार खिलाड़ियों के अलावा प्लेइंग में शामिल होने वाले सभी 7 खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में पदार्पण होगा।
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह
बता दें सीनियर प्लेयर के अलावा टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल खेलते दिखाई दे सकते हैं। इनके अलावा ऑलराउंंडर अक्षर पटेल भी प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी की बात की जाए तो उसमें स्पिनर कुलदीप यादव, तेज मोहम्मद शमी और अर्शदीर सिंह प्लेइंग में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: 20 फरवरी को होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के लिए अभी तक दोनों में किसी भी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। हालांकि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। घोषणा के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ट्रांजेशन पिरीयड में ऐसी दिखेगी टीम इंडिया, जायसवाल-गिल ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर ऋतुराज-पराग-पंत