Team India's playing 11 for Champions Trophy confirmed! Mumbai Indians and RCB players dominate

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते साल हुए टी20 वर्ल्ड कप को बड़े ही आसानी के साथ अपने नाम कर लिया था। इस वजह से उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी कमाल कर सकती है।

हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स हो गई है और उसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों का ही दबदबा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 किस तरह की हो सकती है।

फिक्स हुई Team India की प्लेइंग 11!

Team India

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसका निर्णय कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस टूर्नामेंट में आईपीएल की दो सबसे बेहतरीन टीम मुंबई और आरसीबी का दबदबा देखने को मिल रहा है। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस प्लेइंग 11 में एमआई के 3 जबकि आरसीबी के भी 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

इन-इन खिलाड़ियों को मिला मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में एमआई की टीम में शामिल रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या दिखाई देने वाले हैं। साथ ही आरसीबी के मौजूदा स्टार विराट कोहली के साथ ही साथ पूर्व खिलाड़ियों में शामिल केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 सामने नहीं आई है, जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

कुछ ऐसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर टीम और प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जितनी भी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। सबसे इसी टीम और प्लेइंग 11 का जिक्र किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट को छोड़िये, संन्यास ले चुका ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से भी ज्यादा करता कमाई, छापता 880 करोड़