टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में दलीप ट्रॉफी के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही इस मैच की प्लेइंग 11 के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 9 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 खेल रहे हैं।
रोहित-कोहली की हो सकती है Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चेन्नई के मैदान में खेले जाने वाले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा पहले मैच की प्लेइंग 11 में ये दोनों ही खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) में शामिल होंगे तो वहीं विराट कोहली ने आखिरी मर्तबा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने आराम किया था।
दलीप ट्रॉफी के 9 खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग 11 में जिन खिलाड़ियों का जिक्र किया जाएगा, उस टीम में कई डोमेस्टिक स्टार्स को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के कप्तान के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे 9 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें – WTC 2025 Final के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सरफ़राज़-पंत-अय्यर को गंभीर ने निकाला, तो दूसरे हार्दिक की अचानक वापसी