Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होने वाली है. 8 नवंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
KKR के 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
टीम मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले होने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्थी और संजू सैमसन को मौका दे सकते है.
इन 5 खिलाड़ियों में से रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और वरुण चक्रवर्थी इस समय भी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी का हिस्सा है वहीं सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने अपने आईपीएल (IPL) करियर के शुरुआत में कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया हुआ है.
रमनदीप सिंह और यश दयाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
डरबन के मैदान पर होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से रमनदीप सिंह और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अगर यह दोनों भारतीय खिलाड़ियों को सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) अपनी कप्तानी में पहले टी20 मैच में प्लेइंग 11 में शामिल करते है तो यह दोनों ही आईपीएल (IPL) स्टार खिलाड़ियों के लिए उनका पहला इंटरनेशनल मुकाबला साबित हो सकता है.
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और यश दयाल