टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को न्यूजीलैंड खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। जबकि अब सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर 24 अक्टूबर से खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी।
जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी भी
इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1988 के बाद हार मिली है। वहीं, अब पुणे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Team India में हो सकते हैं कई बदलाव

बता दें कि, भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में करारी हार मिली है। जिसके चलते अब दूसरे टेस्ट में कुछ बदलाव तय माने जा रहें हैं। क्योंकि, अब टीम इंडिया (Team India) पहले मुकाबले में की गई गलती नहीं दोहराना चाहेगी। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में भारत को कोई दिक्कत न हो। पुणे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही बदलाव कर सकती है।
राहुल को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में फ्लॉप रहे। जिसके चलते अब उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अब दूसरे टेस्ट मैच में भी राहुल को मौका दे सकते हैं।
क्योंकि, पिछले कुछ मैचों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहें हैं। वहीं, राहुल के अलावा कोई ऐसा बल्लेबाज टीम में नजर नहीं आ रहा है। जो की नंबर 6 पर आकर बल्लेबाजी कर सके। जबकि राहुल ने पुणे के मैदान पर कुछ अच्छी पारियां भी खेल चुकें हैं।
सिराज और सरफराज हो सकते हैं बाहर
पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की जगह सरफराज खान को मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को शानदार तरीके से भुनाया और शतक जड़ दिया। लेकिन इसके बाद भी सरफराज खान को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं और उनकी दोबारा से प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती हैं। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह अब दूसरे टेस्ट मैच में आकाश दीप को मौका मिल सकता है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।
Also Read: फ्लॉप केएल राहुल की चक्कर में कोच गंभीर ने बर्बाद कर दिया इस होनहार बल्लेबाज का करियर, घरेलू में ठोक चूका लगातार 4 शतक