KL Rahul

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बॉब्वे दौरे से वापस आने के बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया को श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ तीन टी20आई मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों सीरीज (ODI Series) खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी हो सकती है। वहीं, केएल राहुल (KL) को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन! राहुल कप्तान, कोहली-शमी और अय्यर की वापसी 1
KL Rahul

बनाए जा सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

 

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका दी जा सकती है। टी20 विश्व कप के दौरान राहुल को टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान बनाया जा सकता है। इस सीरीज में अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर किए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में मौका मिल सकता है।

Virat Kohli कर सकते हैं वापसी

टी20 विश्व के बाद से क्रिकेट से दूर विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में हैं। ऐसे में वें सीरीज शुरू होने पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। वहीं, वनडे विश्व कप के दौरान एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं सीरीज से पहले फिटनेस हासिल कर लेते हैं, तो उन्हें भी वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका के खिलाफ ODI-T20I से ऋषभ पंत हुए बाहर, गौतम गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया मौका