Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI और टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन! दोनों फॉर्मेट में ऐसी होगी भारत की अंतिम-11

श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI और टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन! दोनों फॉर्मेट में ऐसी होगी भारत की अंतिम-11 1

भारतीय टीम (Team India): भारतीय टीम को इसी महीने श्रीलंका (SL vs IND) दौरे पर जाना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे पहले हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था और 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था.

अब टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के युग में नयी शुरुआत करने के लिए तैयार है और श्रीलंका को उनके घर में घुसकर हराना चाहेगी. ऐसे में भारत की इस दौरे पर टी-20 और वनडे में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी.

27 जुलाई को होगा पहला टी-20 मैच

श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI और टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन! दोनों फॉर्मेट में ऐसी होगी भारत की अंतिम-11 2

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच पहल टी-20 मैच 27 जुलाई को पल्लीकेले में खेला जाएगा. ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.

भारतीय टीम की कप्तानी इस सीरीज में दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में वे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगे. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला से आराम दिया गया था और अब बतौर कप्तान वापसी करने के लिया तैयार हैं.

कोलंबो में खेला जाएगा पहला वनडे मैच

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक इस श्रृंखला से अपना नाम वापस ले सकते हैं और उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

राहुल को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था और अब वे भारतीय टीम मैनेजमेंट की सोच में टी-20 टीम से बाहर जा चुके हैं और ऐसे में उनकी वापसी वनडे सीरीज में देखने को मिल सकती है.

इस प्रकार हो सकती है भारत की टी-20 और वनडे की प्लेइंग इलेवन

टी-20 की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

वनडे की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रिंकू-संजू को पहली बार मौका, तो गौतम गंभीर का चेला कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!